Sunday, 23 August 2015

How To Increase Long Hair Growth Faster Naturally


How To Increase Long Hair Growth Faster Naturally


घरेलु उपचार से बालों को काले, घने और लम्बे बनाने के तरीके

1 )   नीम की कुछ पत्तिया ले कर उन्हें पीस ले और उनका पेस्ट बना ले। नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा। आप चाय पत्ती के उबले पानी से बाल  धोकर भी बाल गिरने की गति को कम कर सकते है। 

2 )  कच्चे पपीते को पीसकर उसका पेस्ट बना ले।  इस पेस्ट को दस मिनट  तक सिर में लगाएं। इसके बाद सिर को धो लें। इससे आपके बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।


3 )   50 ग्राम कलौंजी जो की किसी भी जनरल स्टोर से खरीदी जा  सकती है। इसे 1 लीटर पानी में उबाल लें। इस उबले हुए पानी से बालों को धोएं। इससे बाल बहुत तेजी से लंबे होते हैं।
कलौंजी  to stop hair fall
4   ) 25 ग्राम एक पीली मधुमख्खी ( बर्रे )  का वह छत्ता ले जिसकी सभी मक्खियाँ उड़ चुकी हो, 10-15 देसी गुड़हल (hibiscus) के पत्ते (leaves ),1/2 लीटर नारियल तेल  (coconut oil ) में धीमी आग पर उबालें उबलते उबलते जब छत्ता काला हो जाये तो तेल को आग से हटा दें ठंडा हो जाने पर छान कर तेल को शीशी में भर लें. प्रतिदिन इस तेल से सिर पर हल्के हाथ से मालिश  करें  इससे नये बाल उग जाते हैं और गंजापन दूर होता है.

natural ingradiants to increase hair growth









5)  शिकाकाई और सूखे आंवले को 25-25 ग्राम लेकर थोड़ा-सा कूटकर इसके टुकड़े कर लें। इन टुकड़ों को 500 ग्राम पानी में रात को डालकर भिगो दें। सुबह इस पानी को कपड़े के साथ मसलकर छान लें और इससे सिर की मालिश करें। 10-20 मिनट बाद नहा लें। इस तरह शिकाकाई और आंवलों के पानी से सिर को धोकर और बालों के सूखने पर नारियल का तेल (Coconut oil ) लगाने से बाल लंबेमुलायम और चमकदार बन जाते हैं।


शिकाकाई  hair growing ingredients


6)    गुड़हल के ताजे फूलों के रस में जैतून का तेल बराबर मिलाकर आग पर पकायेंजब उबलते उबलते पानी ख़तम हो जाये तो इसे शीशी में भरकर रख लें। रोजाना नहाने के बाद इसे बालों की जड़ों की मालिश करनी चाहिए । इससे बाल चमकीले होकर लंबे हो जाते हैं।
flower to increase hair naturally


7 )  आंवलों का मोटा चूर्ण करकेचीनी के मिट्टी के प्याले में रखकर ऊपर से भांगरा का इतना डाले कि आंवले उसमें डूब जाएं। फिर इसे खरलकर सुखा लेते हैं। इसी प्रकार 7 भावनाएं (उबाल) देकर सुखा लेते हैं। प्रतिदिन 3 ग्राम की मात्रा में ताजे पानी के साथ सेवन से करने से असमय ही बालों का सफेद होना बन्द जाता है। यह आंखों की रोशनी को बढ़ाने वालाउम्र को बढ़ाने वाला लाभकारी योग है।
avla poder to increase hair growth